Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिविल बार एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सिविल बार एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सिकंदराराऊ। सिविल बार एसोसिएशन ने मंगलवार को विभिन्न अपराधिक मामलों में पीड़ित अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को न्याय दिलाने के संबंध में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्रीमती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पताल संचालकों द्वारा धोखाधड़ी करके कर दी गई है। संबंधित थाना मड़ियावा की पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सवा महीने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में पुलिस कमिश्नर लखनऊ के हस्तक्षेप से रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई। परंतु रिपोर्ट में वर्णित तथ्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया और हत्या के स्पष्ट साक्ष्य होने के बावजूद विवेचना अधिकारी द्वारा आरोपितों से सांठगांठ करके उनको न तो गिरफ्तार किया गया और ना ही आरोपितों की मेडिकल डिग्री की जांच की गई है। आरोपियों के विरुद्ध लापरवाही से मौत के मामले में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया ।अजय कुमार शुक्ला की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा अभियोजन विभाग से राय मांगी गई। अभियोजन विभाग ने हत्या का स्पष्ट मामला होने का मत व्यक्त किया। अभियोजन विभाग की राय के बाद यह साबित हो जाता है कि पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अतः थाना मडियावा लखनऊ के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और हत्या के आरोपियों को सही धाराओं में अविलंब गिरफ्तार करने तथा अभियोजन विभाग की राय के अनुसार विवेचना करने तथा विवेचना स्थानांतरित करने व कथित डॉक्टरों की डिग्री की जांच करने के संबंध में निर्देश जारी किए जाएं।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुंडीर ,बनी सिंह बघेल, सलीम कुरेशी, चंद्रभान सिंह बघेल, सुरेंद्र वशिष्ठ, नंदकिशोर शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, आकाश पुंडीर ,सत्य प्रकाश यादव ,भूपेंद्र जादौन, अजिता भारद्वाज, बृजभान सिंह, ओमशिव उपाध्याय, विम्बसार सांकृत्यायन, आनंद पालीवाल, अरुण दीक्षित , समाजप्रिय रत्न, महेश पुंडीर, रंजन श्रोती, जितेंद्र कुमार यादव, देवव्रत यादव, अभय चौहान, नरेश कुमार बघेल ,जगदीश प्रसाद सैनी ,हिमांशु दीक्षित आदि मौजूद थे।