Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 03 आरोपियों के विरूद्ध एनएसए/रासुका के अन्तर्गत हुई कार्यवाही

अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 03 आरोपियों के विरूद्ध एनएसए/रासुका के अन्तर्गत हुई कार्यवाही

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। जिले मे कुछ दिन पूर्व हुई जहरीली शराब कांड के मामले में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है बताते चलें कि उस समय चुनाव का दौर चल रहा था और उसी बीच यह मामला प्रकाश में आया था और जहरीली शराब पीने से लगभग दर्जन लोगों की मौत भी हुई थी जिसमें कई अधिकारी निलंबित भी हुए थे। दिनांक 24 जनवरी 2022 की शाम को जनपद रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में कुछ व्यक्तियों ने एक सरकारी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी ली थी । इस संबंध में थाना महाराजगंज पर दिनांक 25 फरवरी 2022 को ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या दर्ज की गई थी। गांव के किनारे अवैध निर्मित दुकान को ध्वस्त कर दिया गया था तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित कुल 11 अभियुक्तों को अवैध अपमिश्रित शराब, घटना में प्रयुक्त वाहनों व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसके साथ ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों का शराब माफिया गैंग पंजीकरण कराकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA),गैंगस्टर अधिनियम, हिस्ट्रीशीट खोलने तथा अपराध करके अर्जित की गयी अवैध संपत्ति की कुर्की हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई थी।
इसी क्रम में कल दिनांक 12 मार्च 2022 को उपरोक्त प्रकरण से संबंधित मुख्य अभियुक्तगण 1-धीरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पोतराम का पुरवा मजरे मर्दानपुर थाना महाराजगंज रायबरेली 2-अखंड प्रताप सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व0 अकबाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम आदमपुर थाना महाराजगंज रायबरेली 3-कुंवर प्रवीण सिंह उर्फ केतन पुत्र इंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम पिंडारी खुर्द थाना महाराजगंज रायबरेली के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्यवाही पूर्ण करते हुए नोटिस तामिल करवाया गया है तथा अभियुक्तगण धीरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह व कुंवर प्रवीण सिंह उर्फ केतन पुत्र इंद्र बहादुर सिंह उपरोक्त की हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी है । अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के विरूद्ध परिवहन अधिनियम की धारा-73 के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।