Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिट्टी का अवैध खनन करने पर की गयी कार्यवाही

मिट्टी का अवैध खनन करने पर की गयी कार्यवाही

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के तहसील मैथा के ग्राम भुजपुरा में साधारण मिट्टी खनन हेतु में० जय श्रीराम कन्सट्रक्शन कं० प्रो० अभिषेक चतुर्वेदी निवासी इब्राहिमगंज छिबरामऊ जनपद कन्नौज व में० सिंह कन्सट्रक्शन प्रो० प्रदीप कुमार सिंह निवासी महर्षि दयानन्द बिहार फेस-1 इन्दिरा नगर कानपुर को खनन अनुज्ञा पत्र जारी किया गया था, जिसमे उपरोक्त के द्वारा खनन अनुज्ञा पत्र में दिये गये शर्तों के अनुरूप कार्य न करते हुये मिट्टी का अवैध खनन / परिवहन करने पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 14 मार्च 2022 को उक्त दोनो खनन अनुज्ञा पत्र निरस्त करते हुये नोटिस प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी ज्येष्ठ खान अधिकारी अजय कुमार यादव ने दी है।