Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक

स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक

कानपुर देहात। निदेशक, राज्य पोषण उप्र मिशन, लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण के विषय में जागरूकता एवं जन भागीदारी बढाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण के अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में जनपदों में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुए ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ का आयोजन दिनांक-21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य निम्न है। 0-6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना। स्वस्थ बच्चो पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना। समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना । समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ्य एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाना। बच्चो की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करना तथा समयान्तर्गत हस्तक्षेप करते हुए कुपोषण को दूर भगाना। 0-6 वर्ष तक के बच्चों का लम्बाई / ऊँचाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण यथा-नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करते हुए डेटाबेस तैयार करना तथा समयान्तर्गत उपचार हेतु सम्बन्धित विभागों को संदर्भित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना। साथ ही ऑबा कार्यकत्री के द्वारा अपने केन्द्र से सम्बन्धित बच्चों की लम्बाई / ऊँचाई तथा वजन एवं जन्मतिथि पोषण ट्रैकर एप में अंकित किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ बच्चे का स्वतः प्रमाण पत्र निर्गत होगा एवं बच्चों के अभिभावक गूगल प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर एप को डाउनलोड कर स्वयं के मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन करके उनका लम्बाई, ऊँचाई एवं वजन लेते हुए एप्लीकेशन पर फीड कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करा सकते है। उपरोक्त आयोजन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा दिनांक 15.03.2022 को माती में आयोजित बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों / प्रभारी एवं समस्त मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी समर बहादुर कुँ० धर्मेन्द्र सिंह, संजय कुमार, बीरेन्द्र कुमार एवं समस्त मुख्य सेविका जनपद कानपुर देहात उपस्थित रहीं।