Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैन्य पड़ाव की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

सैन्य पड़ाव की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

सिकंदराराऊ, हाथरस। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने तहसीलदार सुशील कुमार एवं सैन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अलीगढ़ रोड स्थित सैन्य पड़ाव की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सैन्य भूमि पर अवैध रूप से लोगों ने खोखे एवं टीन शेड तथा अस्थाई निर्माण कर रखा है ।जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा धारियों को चेतावनी दी गई है कि सभी अतिक्रमण 2 दिन के अंदर हटा लें अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि अलीगढ़ रोड पर तहसील के समीप पड़ाव की भूमि खाली पड़ी हुई है, जिस भूमि पर लोगों ने धीरे-धीरे अस्थाई निर्माण करके अवैध कब्जा कर लिया है और अपनी दुकानें तथा खोखे रख लिए हैं । अब तक किसी प्रकार की रोकथाम न होने के कारण सैन्य पड़ाव की भूमि पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कुछ सैन्य अधिकारी भूमि का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उन्होंने अवैध अतिक्रमण देखने के बाद उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा को इससे अवगत कराया तो उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा तहसीलदार सुशील कुमार एवं सैन्य अधिकारियों को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां अतिक्रमण देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और तहसीलदार से सभी अतिक्रमणकारियों को तत्काल नोटिस जारी करने के लिए कहा और निर्देश दिए कि यदि 2 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण सैन्य भूमि से नहीं हटाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बुलडोजर चलाकर अवैध ध्वस्त करा दिए जाएंगे।