Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर ली गई जानकारी

20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर ली गई जानकारी

कानपुर देहात। शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्मय से जनपद के 20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर सभी चयनित गांवों के प्रधानगणों व सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के साथ चर्चा की गयी। इस मौके पर शासन स्तर से सभी प्रधानगणों व सचिवों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त गांव के मॉडल एवं आदर्श गांव बनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने मॉडल ग्राम पंचायतों की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निन्हौरा जिनके ग्राम प्रधान रामसागर है। इसी प्रकार इसी ब्लाक के बुधौली, रसूलाबाद विकास खण्ड ग्राम पंचायत लालगांव, अपौना, सरवनखेड़ा विकास खण्ड के रायपुर कुक्हट, जैनपुर, संदलपुर ब्लाक के जलालपुर डेरापुर, फरीदपुर निटर्रा, मलासा के बम्हनौती, छतेनी, अकबरपुर के दस्तमपुर, बरौला, मैथा टोडरपुर, लालपुर शिवराजपुर, डेरापुर के रेरी, बलाई बुजुर्ग, अमरौधा के रनियां, हलधरपुर, झींझक बचीतपुर, जलियापुर है।मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी चयनित गांवों के ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने-अपने गांवों में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु एक लिस्ट को तैयार करें तथा गांव में शौचालय, हर घर जल, बिजली, सड़के, हैडपंप, पंचायत भवन, बारातशाला इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं रहें। इस मौके पर प्रधानगणों में शशी देवी, रूपम शुक्ला, बाबू सिंह चंदेल, रामगणेश, निधि कटियार, अश्वनी कुमार, शालनी देवी, अब्दुल हमीद, सरला, नीतू, किरन, आराधना देवी, योगेश शुक्ला, परवीन, रेखा पाल, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।