Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न पद्धतियों के स्टॉल

स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न पद्धतियों के स्टॉल

कानपुर: प्रभात गुप्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतारा में एक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन ब्लॉक प्रमुख कोमल सिंह, खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज एवं डॉक्टर नीरज सचान निर्देशन में किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित स्टॉल लगाए गए जिनमें कोविड टीका कारण,नियमित टीकाकरण आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकिसा, खाद्य सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकारण, संचारी रोग नियंत्रण और गैर संचारी रोग, आयुष चिकित्सा, योग प्रशिक्षण और क्षय रोग एवम कुष्ठ रोग नियंत्रण के स्टॉल प्रमुख रहे। साथ आंगनबाड़ी विभाग द्वारा गोदभराई कार्यक्रम, पोषाहार वितरण का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम के बारे में मेले में आए ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। युवा कल्याण एवम खेकूद विभाग ने युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट का वितरण विधायक सरोज कुरील और अपर निदेशक कानपुर मंडल डा जी.के मिश्रा द्वारा किया गया। इस मेले में पेय जल एवम स्वच्छता से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में मरीजों को उत्तम जीवन शैली से जीने की सलाह भी दी गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम का समापन विधायक सरोज कुरील के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अपर निदेशक डॉक्टर जी. के. मिश्रा, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर महेश कुमार वा अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.के. सिंह भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में पुरुष और महिलाओं के कुल 1386 पंजीकरण हुए। संचारी रोग नियंत्रण अभियांन में सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए महा अपर निदेशक कानपुर मंडल डा जी.के मिश्रा ने आयोजित स्वास्थ्य मेले साफ सफाई से प्रभावित होकर सफाईकर्मियों को बैच लगाकर उनका सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।