Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौपाल का आयोजन कर सुनीं जनता की समस्यायें

चौपाल का आयोजन कर सुनीं जनता की समस्यायें

कानपुरः प्रभात गुप्ता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को बिल्हौर ब्लॉक के बभियापुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से किए जा रहे हैं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को शासन की लाभकारी योजनाओं का सीधे लाभ पहुचाने के लिए लोगों की समस्याएं सुनी तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पेंशन योजना से ग्रामीणों को लाभकारी करने में लापरवाही बरतने पर तुरन्त ही सूची बनाते हुए पात्रों को योजना का लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी देते हुए आज ही सभी के नाम सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में स्कूल के संपर्क मार्ग को बनाने के लिए निर्देशित किया जिसकी कार्य योजना बनाकर स्कूल को संपर्क मार्ग जोड़ने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए इसके लिए चलो अभियान के तहत बच्चों का एडमिशन करा कर उन्हें स्कूल भेजने के लिए कहा। ग्राम चौपाल में एनम सब सेंटर बनाने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर का फायदा लेते हुए बिजली विभाग जर्जर तारों को बदलते हुए लटकते तारों को कसने की कार्यवाही कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की ट्रेनिंग कराई जाए तथा उन्हें स्वालम्बी बनाया जाए। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि नाले की सफाई नहीं हुई है जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर आर ई एस के अधिकारियों को जांच हेतु भेजा।