Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्यादा से ज्यादा किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंः मुख्य विकास अधिकारी

ज्यादा से ज्यादा किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंः मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने शासन के निर्देशों के तहत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 तक एक त्वरित अभियान चलाये जाने हेतु कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुई है। जिसके क्रम में जनपद में करीब 46 प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बन चुके हैं तथा कैम्प के माध्यम से बचे हुए किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे। कैम्प में लेखपाल, बैक कर्मचारी, बीएलई, बीसी सखी आदि द्वारा संचालित किये जायेंगे, इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, केवाईसी, एनईसी, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि कैम्प में लाना होगा जिससे कि उनका तत्काल क्रेडिट कार्ड बनाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों शत प्रतिशत क्रेडिट कार्ड बनाये जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि एसबीआई बैंक के अधिकारी शासन की योजनाओं में सहयोग नही कर रहे है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसबीआई बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य के प्रगति सुधार लाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनआरएलएम, मनरेगा, उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग, डूडा विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों में चली रही योजनाओं में सहयोग करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सभी बैंकों के अधिकारीगण एव विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।