Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार पर हुए हमले और झूठे मुकदमे केे विरोध में DM को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार पर हुए हमले और झूठे मुकदमे केे विरोध में DM को सौंपा ज्ञापन

कहीं किसी साजिश के तहत तो नहीं हो रहीं हर जिले में पत्रकारों के साथ अभद्रता की घटनाएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पत्रकार पर हुए जानलेवा हमला और झूठे मुकदमे केे विरोध में उपजा ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को दिया है। 13 अप्रैल को रायबरेली बाट माप कार्यालय में पूछताछ के लिए लोक मंच के संवाददाता कार्यालय पहुंचे दुर्गेश गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज और मारपीट के साथ ही जान से मारने का धमकी दिया गया। कमरे में बंद कर दिया सदर कोतवाली को खबर कर के गुप्ता के नाम झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया। दुर्गेश गुप्ता का मोबाइल भी छीन लिया और पर्स से रु.2250 निकाल लिया। इस प्रकरण के विरोध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम कर्ण आज जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि मुकदमा वापस लिया जाए करण ने कहा कि बलिया में और कानपुर में पत्रकारों के साथ जो अभद्र व्यवहार झूठा मुकदमा लिखा गया, शासन के निर्देश पर वह वापस ले लिया गया है। रायबरेली के बाट माप कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार में लिप्त निरीक्षक सुधीर कुमार और दलाल विक्रांत तिवारी द्वारा दुर्गेश गुप्ता को पहले मारा और फिर मोबाइल छीन लिया और पर्स से रु2250 निकाल लिया। पुलिस बुलाकर झूठा मुकदमा भी लिखवा दिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मांग किया है कि दुर्गेश के ऊपर लिखे गए झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए और दुर्गेश का रु2250 एवं मोबाइल भी वापस लिया जाए। विभागीय जांच कराकर भ्रष्टाचार में लिप्त निरीक्षक सुधीर कुमार एवं दलाल विक्रांत तिवारी पर कानूनी कार्रवाई शीघ्र किया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो उपजा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन देगा।