Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से लगाया निःशुल्क प्याऊ शिविर

भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से लगाया निःशुल्क प्याऊ शिविर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के बस स्टेशन पर भारत स्काउट गाइड शाखा सलोन की ओर से निरूशुल्क पियाऊ का आयोजन गाइड कैप्टन साधना शर्मा के नेतृत्व में अविरल चल रहा है। कन्या जूनियर हाई स्कूल, सर्वाेदय इंटर कॉलेज, सर्वाेदय पीजी कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बघेल डिग्री कॉलेज की गाइड बच्चियां निरूशुल्क सेवा भाव से आने जाने वाले यात्रियों को पानी पिला रहीहैं। खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि धन्य है ऐसे बच्चों के माता-पिता जिन्होंने अपने बच्चों को दूसरों की सेवा करने के संस्कार दिए हैं। भीषण गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चे यात्रियों को पानी पिला कर बड़ा पुनीत कार्य कर रहे हैं। मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं मेरा प्रयास होगा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहे। गाइड कैप्टन साधना शर्मा ने बताया कि 20 मई से 27 मई तक हमारा यह कार्यक्रम चलता रहेगा। इस अवसर पर मोहम्मद आजम मंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, हरिश्चंद्र अध्यक्ष एसएमसी, बरकात अहमद एवं मोहम्मद वसीम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गोवा बाजार, उमेश सिंह स्टेशन इंचार्ज ने बच्चियों के कार्य की सराहना की। सेवानिवृत्त खमरिया पूरे कुशल के शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मियों में स्काउट गाइड के बच्चे यह पुनीत कार्य करते हैं। राष्ट्रपति पदक प्राप्त पूर्व माध्यमिक चक अहमदपुर रायबरेली के पूर्व प्रधान अध्यापक लक्ष्मी कांत शुक्ला जिन्होंने रायबरेली जनपद की स्काउट गाइड संस्था को शीर्ष पर ले जाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाा, उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से प्याऊ का कार्य संभव हो पाया। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी जनप्रतिनिधि इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग करेंगे।