Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन महोत्सव कार्यक्रम में ली गई हरियाली की शपथ

वन महोत्सव कार्यक्रम में ली गई हरियाली की शपथ

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी के अमृत महोत्सव योजना अंतर्गत भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय( एन ए ई वी) की योजना के अंतर्गत हरियाली शपथ राजापुर सलोन रायबरेली नगर वन परियोजना का हुआ शुभारंभ एवं वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार क्षेत्रीय विधायक के साथ ही रेनू सिंह मुख्य वन संरक्षण अधिकारी आईएफएस दीपक कुमार, प्रभाकर, सुरेश चंद्र डीएफओ वन विभाग के भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही बारिश लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला के निर्देशन में सलोन तहसील के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा सलोन की गाइड्स ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा, स्काउट मास्टर मोहम्मद इस्माइल खान शीतल प्रसाद मिश्रा सुरेखा यादव गाइड कैप्टन ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम जहां भी खाली स्थान हो वृक्षारोपण करें उनकी सुरक्षा और संरक्षा करें क्योंकि पेड़ ही जीवन है पृथ्वी पर हरियाली हम सबके लिए खुशहाली होगी।