Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ढाई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति को बीडीसी सदस्यों ने बताया फर्जी

ढाई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति को बीडीसी सदस्यों ने बताया फर्जी

तीन दर्जन बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रस्ताव निरस्त कराने की मांग की

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बीती चार तारीख को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख की अगुवाई में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लाक प्रमुख द्वारा ढाई करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जिसे फर्जी तरीके की स्वीकृति बताते हुए करीबन तीन दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर किये गये प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की है।क्षेत्र के बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, समेत गुडन यादव, विजय कुमार पाल,सुनील कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार,मनीष कौशल, भोला समेत तीन दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि बीती चार तारीख को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य द्वारा ढाई करोड़ के विकास की योजनाओं का प्रस्ताव बिना बीडीसी सदस्यों की संख्या पूर्ण हुए बिना ही कर दिया गया और आरोप है कि ब्लाक प्रमुख पति व उनके बेटे ने बीडीसी सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके प्रस्ताव पारित कराया, जबकि किसी भी प्रस्ताव के लिए तो तिहाई संख्या होना अनिवार्य होता है और इसके अलावा बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख पुत्र व तथाकथित प्रतिनिधि पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।बीडीसी सदस्यों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रस्ताव निरस्त कराने की मांग की है।