Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर परिसर में हरे वृक्षों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचने एवं हरे वृक्ष काटने की डीएम से शिकायत

मंदिर परिसर में हरे वृक्षों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचने एवं हरे वृक्ष काटने की डीएम से शिकायत

सिकंदराराऊ।क्षेत्र के गांव भैकुरी में श्री नारायण धाम मंदिर मनकामेश्वर मंदिर पर विद्युत विभाग द्वारा हरे वृक्षों को काटे जाने तथा वृक्षों के बीच से हाईटेंशन लाइन खींचे जाने की शिकायत मंदिर सेवक एवं श्रीनारायण मनकामेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी से की है ।गांव में भैकुरी निवासी सत्यप्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि हसायन ब्लाक के गांव भैकुरी में श्री नारायण धाम मनकामेश्वर मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है । 50 वर्ष पूर्व यह मंदिर खंडहर हो गया था । उन्होंने 15 वर्ष पूर्व जिसका जीर्णोद्धार कराया था। इसके बाहर मुख्य द्वार पर पीपल, बरगद, अशोक एवं बेलपत्र के पौधे लगे हुए हैं। बिजली विभाग ने इन वृक्षों के अंदर होकर 11000 की हाईटेंशन लाइन खींच दी है । जिससे इन पौधों में करंट आने की संभावना बनी रहती है। 4 जुलाई को बिजली विभाग के लोगों ने हरे वृक्षों को बड़ी बेरहमी से काट दिया। जिससे मंदिर पर आने वाले भक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार के दिन मंदिर पर शनि भक्तों की भारी भीड़ रहती है। वहीं श्रावण मास में सोमवार के दिन भी जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर परिसर के बीच से हाईटेंशन लाइन खींच देने के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि बिजली विभाग को निर्देशित कर मंदिर के सामने 30 मीटर विद्युत तारों के ऊपर पाइप चलाया जाए। जिससे दुर्घटना का खतरा न रहे। अन्यथा भक्त लोग मंदिर में सामूहिक उपवास पर बैठ जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।