Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की संस्था आरोही क्लब द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने किया। परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण एवं मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी की उपस्थिति में श्री समैयार ने फीता काटकर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। समैयार तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर पहला शॉट लगाया और खिलाड़ियों को स्वस्थ खेल भावना से टूर्नामेंट में भाग लेने की अपील की। श्री समैयार ने कहा कि खेलने से न केवल व्यक्ति का मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
आरोही क्लब के सचिव हर्षित अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत करवाया। ये टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाओं, बच्चों तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और सभी वर्गों, समूहों तथा सभी खिलाड़ियों को डबल्स व सिंगल्स बैडमिंटन मैच खेलने के अवसर दिए जाएंगे।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी के साथ ही अन्य विभागाध्यक्ष व खिलाड़ी मौजूद रहे।