Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्राफ से लाखों के जेबरात लूटकांड खुलासे को लगाई एसओजी व सर्विलांस टीम

सर्राफ से लाखों के जेबरात लूटकांड खुलासे को लगाई एसओजी व सर्विलांस टीम

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मई खंदौली रोड पर कल देर शाम दो बाइक सवार 6 बदमाशों द्वारा तमंचे की नोंक पर एक सर्राफ से लाखों रुपए के जेवर लूटने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी को लेकर अब एसओजी व सर्विलांस टीम को उक्त घटना के खुलासे हेतु लगाया गया है। कल देर शाम थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली मई रोड पर बिसावर निवासी सर्राफ भूदेव प्रसाद पुत्र माधव सिंह खंदौली में सर्राफ की दुकान करते हैं और वह कल देर शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें तमंचे की बट मारकर व उनके हाथ से लाखों रुपए कीमत का जेवरातों का थैला छीनकर फरार हो गए थे। उक्त थैला में करीब 300 ग्राम सोना व 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कल देर शाम थाना सादाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली मई रोड पर भूदेव पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम विसाबर जिनकी खंदौली जनपद आगरा में ज्वैलर्स की दुकान है। वह दुकान से विसावर मोटर साईकिल से अकेले जा रहे थे। तभी रास्ते में पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली-मई रोड पर 2 मोटर साईकिलों पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी मोटर साईकिल में पीछे से लात मारकर गिरा दिया तथा उनसे बैग छीन कर भाग गये। जिसमें सोने चांदी के आभूषण, दुकान की चाबी व अन्य सामान था। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी की गई। घटना के शीघ्र खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है और एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का सफल खुलासा किया जायेगा। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।