हाथरस। सावन मास का महीना शुरू होते ही पूरे प्रदेश भर में कांवरियों की बम बम भोले की गूंज जहां सुनाई देती है वही बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र में 2 कांवरियों के साथ घटित घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के आने जाने हेतु रास्ता सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य द्वारा कहा गया है कि आमजन मानस श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवरियों का गंगा घाटों पर आवागमन शुरू हो जाता है। जिस कारण बरेली-कासगंज-मथुरा मार्ग पर कांवरियों व भक्तजनों की काफी (लाखों) की संख्या में भीड होने के कारण कांवरियों व आम जनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्रावण मास में पडने वाले प्रत्येक शुक्रवार सायं 5 बजे से सोमवार सायं 4 बजे तक सिकन्द्राराऊ पंत चौराहे से जनपद कासगंज की तरफ को आवागमन करने वाले भारी, मध्यम वाहनों तथा ट्रक, ट्रोला, डीसीएम, केन्टर आदि वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा तथा हाथरस शहर से सिकन्द्राराऊ एवं कासगंज व एटा की तरफ आवागमन करने वाले सभी भारी, मध्यम तथा ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर आदि वाहन नगला भुस बाईपास तिराहा से हतरसा पुल ओवरब्रिज मथुरा रोड से वाया सासनी से कैलोरा चौराहे से जलेसर रोड से आवागमन करेंगे। अलीगढ की तरफ से आने वाले आगरा मथुरा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन रूहेरी तिराहा बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।