Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोपः सस्पेंड की मांग

महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोपः सस्पेंड की मांग

हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने मरीजों की शिकायत पर महिला जिला चिकित्सालय में तैनात महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सीएमएस के नाम शिकायती पत्र लिखकर एसीएमओ को सौंपा है। जिसमें उक्त महिला डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।
परिषद ने आरोप लगाया है कि बागला जिला अस्पताल की एक डाक्टर मरीजों से धन उगाही कर रही हैं। परिषद के नगर अध्यक्ष सन्दीप तिवारी का कहना है कि अस्पताल की डाक्टर की रिश्वतखोरी की शिकायत काफी आ रही थीं। दो पीड़ित मरीज महिलाएं अंजू शर्मा, प्रतिभा शर्मा निवासी महमूदपुर ब्राह्मण बैलोट ने बताया कि उक्त चिकित्सिका ने उनसे रिश्वत के 4 हजार एवं 3 हजार रुपए अलग अलग लिये हैं। जब हमने इनसे बात की तो इन्होने पैसे लौटने की भी बात मान ली। परंतु अब ये इन मरीजों के पैसे वापस नहीं कर रहीं। जिसे लेकर सीएमएस को ज्ञापन दिया और सस्पेंड करने की माँग उठाई है।नगर अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर डाक्टर पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या को सूचना देंगे और अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।पत्र सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष संदीप तिवारी के साथ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, नगर मंत्री सोनू कुशवाहा, संपर्क प्रमुख शुभम पंडित, अंकित यादव आदि थे।