Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस: 105 के ढेर में 3 समस्याओं का हल

समाधान दिवस: 105 के ढेर में 3 समस्याओं का हल

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।सादाबाद तहसील सभागर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।समाधान दिवस में प्राप्त 105 प्रार्थना पत्रों में से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस., तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस. के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे निर्देश दिये।इसके अलावा सासनी तहसील में कुल 30 शिकायतों में से 5 तथा हाथरस तहसील में कुल 60 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा सिकन्द्राराऊ तहसील में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं।इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, तहसीलदार सादाबाद, अधिशासी अधिकारी, सीओ सादाबाद, एक्स.ई.एन पीडब्लूडी, एक्स.ई.एन विद्युत, नलकूप, सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।