Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिछ्ले पांच महीने से वेतन ना मिलने से नाराज आशा बहुओं ने किया कार्य बहिष्कार

पिछ्ले पांच महीने से वेतन ना मिलने से नाराज आशा बहुओं ने किया कार्य बहिष्कार

सीएचसी को गोद लेने वाले भी नहीं आ रहे सामने, फिर मिला केवल आश्वासन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।सीएचसी में अपने कार्यों का भुगतान न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और सीएचसी अधीक्षक को मामले का संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सीएचसी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब दर्जनों आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, आशा बहू संघ की जिलाअध्यक्ष गीता मिश्रा ने बताया कि पिछले पांच महीने से न तो हम लोगों को मानदेय मिला है और न ही किसी भी कार्य का भुगतान किया गया है, जिसके चलते हम लोगों का परिवार विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसके अलावा आशा बहुओं ने भुगतान न किये जाने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।इसके बाद आशा बहुओं ने सीएचसी अधीक्षक को मामले का ज्ञापन सौंपा है।इस मौके पर रीता सिंह, बिटान देवी, गेंदा वती, नीतू, कुसुमा देवी, विजय लक्ष्मी, कल्पना, सुनीता देवी, आशा कुमारी, मंजू देवी, किरन देवी समेत कई आशा बहुएं मौजूद रही।सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन मिला है बजट न होने के कारण भुगतान करने में समस्या उत्पन्न हो रही है ,बजट आते ही जल्द ही भुगतान कराया जायेगा।