Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में 1238 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा, 84 रहे अनुपस्थित

सुहागनगरी में 1238 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा, 84 रहे अनुपस्थित

पहली बार जिले के किड्स कॉर्नर व केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर बनाए गये परीक्षा केंद्र
फिरोजाबाद। जिले में पहली बार नीट की परीक्षा कराई गई। पहली बार हुई परीक्षा को लेकर अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई। दो परीक्षा केंद्रों पर 1238 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 84 अनुपस्थित रहे। नकल विहीन परीक्षा को लेकर आर्ब्जबर निगरानी करते रहे।जिले में दो केंद्रों पर पंजीकृत 1322 परीक्षार्थियों में से 1238 ने परीक्षा दी। शेष 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई। परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों का आवागमन जारी रहा। सुबह 11 बजे के बाद दोनों ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी और अभिभावकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। आर्ब्जबर की निगरानी में प्रश्न पत्रों को खोला गया। शहर के किड्स कॉर्नर कॉलेज में पंजीकृत 818 परीक्षार्थियों में से 790 ने परीक्षा दी। शेष 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर में 504 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। शेष 56 ने परीक्षा छोड़ दी।