Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीका से बच्चे की बिगड़ी हालातःमौत,आरोप

टीका से बच्चे की बिगड़ी हालातःमौत,आरोप

हसायन। थाना क्षेत्र के के गांव छीतीपुर में एक दो महीने के मासूम बच्चे की टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ने व उसकी मौत हो जाने को लेकर बच्चे के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है और परिजन बच्चे की मौत का कारण टीका लगने से होना मान रहे हैं।कोतवाली क्षेत्र के गांव छीतीपुर के वीरू सिंह ने बताया कि उसका पुत्र जिसकी उम्र 2 महीना 18 दिन थी। जो कि स्वस्थ था तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे के टीका लगाया गया और उसके टीका लगते ही उस जगह पर सूजन आ गई। सूजन कंट्रोल न होने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ती गई। जिससे नादान बच्चे की मृत्यु हो गई। बच्चे की मौत से परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं उक्त मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया बच्चे को शायद किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया है। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।