Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी : इन स्कूल के छात्रों ने किया टॉप 

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी : इन स्कूल के छात्रों ने किया टॉप 

रायबरेली   एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित चिन्मया पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। इस बार भी चिन्मय के बच्चों ने सभी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। तहसील के टाप बच्चों में चिन्मय स्कूल के श्रेया सिंह 97 , वैभवी 69.80, नवल चंद्र मिश्र 96, फिजा अब्बास 94.80, मान्या सिंह 94, रचित जायसवाल 93.80, निखिल सोनी 92.60, मानसी पांडेय 92.60, शिक्षा 92 और अनन्या जायसवाल ने 92.20 फीसदी अंक अर्जित करके परचम फहराया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उधर डीएवी कालेज में सोबियां अंसारी और अली अहमद अंसारी ने 95.4, विवेक कुमार 94.8, लकी राठी 93.6, आदित्य कुमार 91.6 और आयुष जायसवाल ने 90 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है। इसके साथ ही एस०जे०एस० पब्लिक स्कूल में श्याम त्रिपाठी 93, माही पांडेय 92.8 और दिव्यांशु अग्रहरि ने 91.6 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।