Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्येक भारतीय अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर फहराए तिरंगा झण्डा

प्रत्येक भारतीय अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर फहराए तिरंगा झण्डा

Kanpur Dehat: सर्वे कमिश्नर वक्फ, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के अन्तर्गत आने वाली समस्त संस्थानों और कर्मचारियों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ डा0 प्रियंका अवस्थी ने सूचित किया है कि स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” अनुमोदित किया गया है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुये स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के साथ ही प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है।
उक्त के क्रम में सरकार की मंशानुरूप दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये अपने घर एवं प्रतिष्ठानों में झण्डा फहराने के साथ-साथ लोगो को भी “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करें।