Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा

मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा

कानपुर नगर। कानपुर हिंसा मामले में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा जेल में बंद है। जिस जमीन पर बाबा बाबा बिरयानी की दुकान बनी है। वह राम जानकी ट्रस्ट के नाम पर थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।
वकील ने बताया है कि आज हम लोग पुलिस कमिश्नर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा गया था। जिसके सारे एविडेंस हमारे पास है। पुलिस कमिश्नर को सौंप दिए हैं। किस प्रकार धोखाधड़ी कर जमीन बेची गई इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया है।
पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना ने बताया है कि अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल हमारे पास आया था। जिसने यह शिकायत की है शहर में एक मंदिर था जिसको गलत तरीके से बेच दिया गया है। इसकी जांच करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।