Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भट्ठा स्वामी सरकार की बेरूखी से अगले सीजन रखेंगे ईंट-भट्ठे बन्द

भट्ठा स्वामी सरकार की बेरूखी से अगले सीजन रखेंगे ईंट-भट्ठे बन्द

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारत सरकार द्वारा ईंट-भट्ठों व टाइल्स निर्माताओं की समस्याओं को नजर अंदाज किए जाने के कारण ईंट-भट्ठों के मालिक आगामी सीज़न 2 अक्टूबर 2022 से ईंटों और टाइल्स का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर देंगे यह कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन, के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि लाल ईंटों पर बिना आईटीसी क्लेम किए 1% से बढ़ा कर 6% तथा आईटीसी क्लेम करने पर 5% से बढ़ा कर 12% गत 1 अप्रैल, 22 से लागू कर दिया। थ्रेस होल्ड लिमिट 40 लाख से कम करके 20 लाख कर दी जबकि अन्य मैन्यूफैक्चर्स के लिए 40 लाख रुपए है। पर्यावरण के लिए सरकार का कहना है कि ज़िग-ज़ैग टेक्नोलॉजी लगाओ, इसके लिए सरकार कम से कम तीन साल का समय दे इस टेक्नोलॉजी के कुशल कारीगर अभी नहीं मिलेंगे। साथ ही अन्य भारी परिवर्तन कराना होगा। मिट्टी खनन में पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। कोयला पहले रू0 8,000/- से रू0 9,000/- प्रति टन मिल रहा था इस वर्ष 18,000 रु0 से 20,000 रु0 प्रति टन मिला है। इस सम्बंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया था लेकिन जब कुछ असर न हुआ तो हड़ताल का रास्ता चुना गया है। सरकारी निर्माण में सरकार द्वारा फ्लाई ऐश से बनाने की अधिसूचना जारी किया लेकिन इससे दमा, कैंसर, जैसी घातक बीमारी होती है, जबकि लाल ईंटो से घर का तापमान कम रहता है और न कोई बीमारी ही होती है। वार्ता में घनश्याम दास छाबड़ा, विजय बदलानी, राकेश वर्मा व महेश उत्तम आदि उपस्थित रहे।