Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाग पंचमी पर अखाड़े में दंगल

नाग पंचमी पर अखाड़े में दंगल

कानपुर,अखिलेश सिंह। नागपंचमी के शुभ अवसर पर विधनू ब्लॉक के ग्राम हाजीपुर में दंगल का आयोजन किया गया।जिसमे आस पास क्षेत्र के कई पहलवानों ने भाग लिया जिसमें तरह तरह के दांव पेंच दिखा कर क्षेत्र के लोगों के बीच खत्म हो रही दंगल की परंपरा को फिर से जीवित करने का प्रयास किया।आधुनिक युग में यह प्रथा विलुप्त होती जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों का रुझान है। दंगल में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने भाग लिया।दंगल में ग्राम बाजपुर के पहलवान अरबाज ने ग्राम कठुई के पहलवान जीतू को हराया।नागपंचमी के मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्वेश सोनकर (भाजपा) ने दंगल प्रतियोगिता आयोजित की। यहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने पारम्परिक झूले का आंनद लिया। अर्वेश सोनकर ने बताया कि विगत 15 वर्षों से इस दंगल का आयोजन नागपंचमी के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।जिसमे कुश्ती की खत्म हो रही परम्परा को जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।जिससे नई पीढ़ी शारीरिक रूप से मजबूत रहे।