Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डायल 112 पीआरबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

डायल 112 पीआरबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

आईजी आगरा ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन में तिरंगा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आईजी आगरा नचिकेता झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने आजादी के स्वतंत्रता दिवचस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस के हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया।पुलिस लाइन पर बुधवार को पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 112 पीआरबी द्वारा निकाली गई तिरंगा मार्च पास्ट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह तिरंगा मार्च पास्ट पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर बिल्टीगढ़ चौराहा, मक्खनपुर थाना क्षेत्र होते हुए शिकोहाबाद सुभाष चौराहा, एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा से वापस मक्खनपुर से दबरई होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर आईजी ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों और देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। संकट की घड़ी में पुलिस उनकी मदद को तैयार रहेगी। इस मोके पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण समेत अन्य उपस्थित रहे।