Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दोस्त की माँ को दोस्त के रक्त सेे मिला जीवनदान

दोस्त की माँ को दोस्त के रक्त सेे मिला जीवनदान

हमीरपुर। निजी नर्सिंग होम में भर्ती बाबूराम की पत्नी मन्नू देवी को पेट में दिक्कत होने के कारण उन्हें खून की कमी हो गई। जिसपर मन्नू देवी के पुत्र के दोस्त, बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य रमन ने 1 यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान करके अपने दोस्त की मां की जान बचाई। रक्तदाता रमन यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को रक्तदान करना चाहिये। वहीं बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने रमन का आभार व्यक्त किया।