Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोग परेशान

सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोग परेशान

कुरारा-हमीरपुुर। कुरारा कस्बे के थाने के पास बने सार्वजनिक शौचालय की सीट दरवाजे खराब होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। कुरारा कस्बे के थाने के पास नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराया गया है। जिसमे कस्बे सहित बाहर से आने जाने वाले लोग इसका उपयोग करते हैं। लोगो ने बताया कि इस में लगी सीट क्षतिग्रस्त हो गई है तथा शौचालय के दरवाजे टूट गए हैं। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बावासियों ने इसे ठीक कराए जाने की मांग की है।