Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने को बांटी जर्सी

गरीब बच्चों को ठंड से राहत पहुंचाने को बांटी जर्सी

फिरोजाबाद। मकतब शेख उल हिंद जेरे निगरानी दारुल उलूम असदिया मोहल्ला शीतल खान पर मुफ्ती तनवीर अहमद के नेतृत्व में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म जर्सी वितरित की। इस अवसर पर समाजसेवी हिकमत उल्ला खां ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में गरीब बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र प्रदान किये गये है। इस दौरान मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना अमीन अख्तर, हाजी हारून अजीज आदि मौजूद रहे।