Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायबरेली। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में होने वाली रैतिक परेड, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसी क्रम में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात टोली वार मार्च किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों, आईटीबीपी, पी.ए.सी. की टोलियों सहित डायल 112 की दो पहिया/चार पहिया पी.आर.वी. टीम, फायर सर्विस, फोरेंसिक टीम, रेडियो शाखा के वाहनों ने प्रतिभाग किया। स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक मंचन किया गया। इसी क्रम में उद्यान मंत्री ने उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों, साथ ही परेड के दौरान एवं अन्य कार्यक्रमों में अपनी खेल, कला का प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र- छात्राओं व अन्य प्रतिभागियों आदि को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस समारोह में जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, पीएसी कमाण्डेंट 25 बटालियन, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, रेडियो शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, फॉरेंसिक टीम, परिवहन शाखा प्रभारी, यातायात प्रभारी, डायल-112 प्रभारी, परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति व दर्शक मौजूद रहे।