Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई समारोह मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई समारोह मनाया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटरमीडिएट के छात्रों का विदाई समारोह,आशीर्वाद समारोह के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एकादश के छात्रों ने द्वादश के छात्रों के लिए स्वागत गीत, लक्ष्य गीत एवं विचार व्यक्त किया। एकादश के छात्रों द्वारा द्वादश के छात्रों को उपहार भी भेंट किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में समिति के वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता तथा प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने स्वास्थ्य ठीक रखते हुए, शांत मन से अधिकतम अंक प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए कहा। आचार्य ओम प्रकाश पांडेय, प्रदीप पांडेय तथा अनिल दुबे ने भी बच्चों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान किया।