Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कस्बे सहित जनपद में आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से सरकार को अपना वादा याद दिलाने का काम किया गया।
गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर जनपद में पदयात्रा निकाली गई जिसके चलते कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित बी.एस.एन.एल.टावर से लेकर मीरातालाब,कोतवाली, मलीकुआं चौराहा, तहसील गेट से होकर नेशनल हाईवे पर बडे चौराहे तक पदयात्रा निकाली।जिसके बाद पदयात्रा महोबा जनपद की ओर प्रस्थान कर गई।वहीं पदयात्रा की अगुवाई कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने 2014 में बुण्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा किया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई है।अभी तो पदयात्रा मात्र सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए है उसके बाद बुण्देलखण्ड अलग राज्य को लेकर आंदोलन किया जाएगा।