Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर के तत्वावधान में नमक फैक्ट्री चौराहे पर कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में बादशाही नाके थाना के सामने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके निरंजन एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार किए जाने एवं कैचिंग विभाग के कर्मचारियों व सुरक्षा अधिकारियों को थाने के सामने 2 घंटा बंधक बनाकर सत्ता पक्ष के लोगों ने मारपीट की और उल्टा अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया जिसकी घोर निंदा की गई। कर्मचारी नेताओं ने बैठक में कहा कि कल बादशाही नाका थाने पर कर्मचारियों की तरफ से एफ आई आर दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दे दिया गया है यदि 24 घंटे के अंदर एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा काम नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे शहर में संपूर्ण रुप से काम बंद कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन की होगी। बैठक में संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ महामंत्री रमाकांत मिश्रा संयुक्त मंत्री मुन्ना हजारिया नीलू निगम संजय हजारिया एवं रवि सिंह आदि लोग मौजूद रहे