Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की सुनीं शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की सुनीं शिकायतें

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सलोन में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याओं को गम्भीरता से सुनें तथा जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा कि पुनः शिकायत नही आनी चाहिए पुनः शिकायत प्राप्त होने के साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। तहसील सलोन के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 111 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम व तहसीलदार सलोन, सीओ अमित सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।