Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का विधायक व पूर्व चेयरपर्सन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का विधायक व पूर्व चेयरपर्सन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

ऊंचाहार, रायबरेली। आज पुनः सुलत्तान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऊंचाहार विधायक डाॅ. मनोज कुमार पाण्डेय भी उपस्थित हुए साथ ही ऊंचाहार नगर पंचायत की पूर्व चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान भी मौजूद रही। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का विधायक व पूर्व चेयरपर्सन ने फीता काटकर उद्घाटन किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
ऊंचाहार विधायक डाॅ. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह आज के क्रिकेट आयोजन में ऊंचाहार के नौजवानों ने खेला है, वह आगाज है कि यह नौजवान खिलाड़ी ऊंचाहार के सम्मान को जो पहले से ऊंचा है उसे और ऊंचा रखेंगे। हमारा भी संकल्प है लगातार खिलाड़ी साथियों के साथ खड़े हैं इनको आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।