Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विदेशियों को लाकर बेगार करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार

विदेशियों को लाकर बेगार करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार

⇒राहिंग्या, बांग्लादेशियों को सीमा पार से लाने और ले जाने का करता था काम
मथुरा। अवैधरूप से रह रहे राहिंग्या और बांग्लादेशियों को मथुरा से कई बार पकडा गया है। पहली बार स्थानीय अभिसूचना इकाई मथुरा, आर्मी इण्टेलिजेंस मथुरा एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को पैसे लेकर अवैधरूप से भारतीय सीमा में लाने व ले जाने का काम करने वाले एक बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इन्हें यहां लेकर इनसे जबरदस्ती बेहद कम महनताने पर (बेगार) कराई जाती थी। सामान्यः इस तरह के लोगों से मजदूरी पर कूडा कबाडा छटवाने का कार्य कराया जाता है। बांग्लादेशी नागरिक कमरूल पुत्र मो. मेहताब बिस्सुस निवासी पारियारदंगा, कॉमर्शियल ऐरिया, खानजहाँनअली, खुलना बांग्लादेश को केआर इण्टर कॉलेज थाना क्षेत्र कोतवाली के करीब से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं एक सिम बांग्लादेशी एवं एक सिम भारतीय बरामद हुई है। फोन से सम्बन्धित डेटा सरंक्षित किया गया एंव 500 रूपये का एक नोट, 200 रूपये के दो नोट व 10 रूपये के एक नोट कुल 910 रूपये भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी रितेश कुमार एलआईयू, मुख्य आरक्षी अजयपाल एलआईयू, मुख्य आरक्षी रवि कान्त कुमार एलआईयू आदि के साथ आर्मी इण्टेलिजेंस टीम शामिल थी। कमरूल के पास के विरूद्ध विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 व 14(1) व 370, 371 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।