Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन

प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन

मथुरा। नौहझील ब्लाक के खंड पालखेड़ा के गांव रायकरन गढ़ी में प्राथमिक विद्यालय के समीप बनाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके विरोध में धरना शुरू किया है। दूसरे दिन भी आंदोलन स्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। बरौठ ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश कुमार, का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय से सौ मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत की जमीन है। रायकरन गढ़ी के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसकी पैमाइश कराकर खाली करा लिया गया है। जिस पर सरकार की ओर से पार्क और वर्मी कंपोस्ट केंद्र बनाया जाएगा। कुछ लोग भूख हड़ताल कर कार्य को रोकना चाहते हैं। आक्रोशित ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे हैं। प्राथमिक विद्यालय रायकरन गढ़ी के ग्रामीण राजबहादुर सिंह, देवी सिंह, शेर सिंह, विजयपाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के समीप ग्राम पंचायत बरौठ के प्रधान द्वारा कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र बनवाया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव बरौठ प्रधान से करते हुए कहा कि वह केंद्र स्कूल के पास न बनवाए। लेकिन ग्राम प्रधान ने किसी की नहीं सुनी। जिसके विरोध में ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर पहले दिसंबर माह में भी बैठे थे। जिसे खंड विकास अधिकारी ऋषीपाल सिंह के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया। मगर दो माह बाद फिर शुक्रवार से इसे बनाने का काम शुरू करा दिया गया है।जिसके विरोध में दोबारा गांव के ग्रामीण अनशन पर बैठ गये हैं।