Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रालोद ने कलेक्ट्रेट पर जुटाई भीड़, सौंपा ज्ञापन

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर जुटाई भीड़, सौंपा ज्ञापन

⇒27 फरवरी को मण्डल कार्यालय पर रालोद करेगा शक्ति प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भीडभाड के साथ छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले 31 जनवरी को छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हजारों की संख्या में किसान द्वारा लिखे गए पत्र भेजे गये थे। जिसकी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके विरोध में सात फरवरी को भारी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व पीड़ित किसान और मजदूर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने वट वृक्ष के नीचे हुई सभा में कहा कि किसानों की छह सूत्रीय मांगें हैं। जिसमें गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाये, किसानों की फसल को बचाया जाए तथा किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं। आलू का मूल्य निर्धारित किया जाए। छाता शुगर मिल अविलंब चालू कराया जाए, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का अच्छे से बनाया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर मांगों को नहीं माना गया तो राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश स्तर पर जन आंदोलन करेगी। 27 फरवरी को मण्डल कार्यालय को घेरने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कुंवर नरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह एड., यशपाल बघेल, योगेश द्विवेदी, बाबूलाल प्रमुख, प्रीतम प्रमुख, योगेश नौहवार, चेतन मलिक, डॉ. अशोक अग्रवाल, अतुल सिसोदिया, नबाब सिंह, रामवीर भरंगर, देवराज चौधरी, सुरेश भगतजी, रविन्द्र नरवार, नरेंद्र गुर्जर, इंजीनियर बलवीर सिंह, उमेश चौधरी, डॉ. श्याम सुंदर कर्दम, जिला पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, डॉ. महावीर सिंह, अंगद सिंह, कमल सिंह, अनुराग चौधरी, डॉ. सतीश, हरवीर चौधरी, नारायण सिंह विप्लवी, सोहन लाल वाल्मीकि, भिक्की प्रधान, बच्चू सिंह चाहर, अशोक चौधरी, अमित गुजर, महेश पहलवान, तेजपाल तोमर, राकेश चौधरी, सुनील नौहवार, मुकेश सिंह, मोतीराम बौद्ध, बच्चन पहलवान, शीशपाल प्रधान, मो. जुल्फिकार कुरैशी, उदयभान, विश्वनाथ सिंह, कायम कुरैशी, बच्चू काका, मो. नेहाल आदि शामिल रहे।