Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों ने पार की नगदी व जेवरात

चोरों ने पार की नगदी व जेवरात

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हरबंधनपुर पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर का है। गांव के निवासी हरकेश वर्मा के घर के पीछे की एक कच्ची दीवार गिरी हुई थी। गुरुवार की रात इसी दीवार के सहारे चोर छत पर पहुंच गए और छत के रास्ते से उनके घर में घुस गए। चोरों ने पूरे घर के कमरों को खंगाला और घर में रखी संदूक का ताला तोड़ दिया। उसके बाद उसमें रखे जेवरात और नगदी लेकर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब परिजन सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। मामले की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ उनके घर में एकत्र हो गई। उसके बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि चोर दो हजार रुपए नगद और करीब बीस हजार के जेवरात उठा ले गए हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। जांच करके चोरों का पता लगाया जाएगा।