Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मकानों के आगे बनी सीढ़ी व चबूतरे तोडे

मकानों के आगे बनी सीढ़ी व चबूतरे तोडे

मथुरा। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 53 बालाजीपुरम में तंतुरा रोड पर मकानों के सामने रेम्प, सीढ़ी, चबूतरा बनाकर सड़क को अवरुद्ध करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। कई अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए लगभग 850 मीटर लंबी सड़क पर लगभग 50 मकानों के सामने बने हुए रेम्प, सीढ़ी, चबूतरों को ध्वस्त कराकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही के समय राजस्व निरीक्षक नजूल राधे बिहारी उपाध्याय, सोहन सिंह, लेखपाल श्री थानसिंह, लक्ष्मण शर्मा व प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश कुमार, नायब सूबेदार राजेश, नायब सूबेदार राहुल चतुर्वेदी, दिगम्बर सिंह, पी0पी0 सिंह, धरमवीर सिंह, योगेश व दीपक शर्मा एवं थाना हाईवे के उप निरीक्षक श्री रिकूं कुमार व महिला उप निरीक्षक मिथिलेश मय पुलिस बल उपस्थित रहे।