Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइवेट बस अलीगढ़ रोड पर पलटी, 3 दर्जन सवारियां घायल

प्राइवेट बस अलीगढ़ रोड पर पलटी, 3 दर्जन सवारियां घायल

सिकंदराराऊ, हाथरस। शादी समारोह से लौट रही एक प्राइवेट बस अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास कोहरे के दौरान वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार तीन दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह दमकल एवं पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन को भी मंगा लिया गया। आनन-फानन में कई एंबुलेंस लगाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस सिकंदराबाद जा रही थी।
जानकारी के अनुसार पूरन चंद गुप्ता निवासी गांव जाहिदपुर बड़ौदा थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर की पुत्री निशा गुप्ता की शादी हाथरस जनपद के गांव महौ में मंगलवार को हुई थी। बुधवार की सुबह शादी समारोह में आए लड़की पक्ष के लोग प्राइवेट बस द्वारा अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही उनकी बस सुबह 8रू00 बजे करीब अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास पहुंची तो कोहरे में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार 3 दर्जन लोग घायल हो गए। जिससे बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई । आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल तथा दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस कथा पुलिस की गाड़ी से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से घायलों को अलीगढ़ एवं हाथरस रेफर कर दिया गया । वहीं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।