Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद निधि से शवदाह गृह का होगा निर्माण

सांसद निधि से शवदाह गृह का होगा निर्माण

रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। इस घाट पर केवल आसपास के क्षेत्र के ही नहीं अपितु सलोन, नसीराबाद, डीह, परशदेपुर , छतोह और अमेठी तक से लोग अंतिम संस्कार के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां पर अंतिम संस्कार स्थल की जगह पर काफी अतिक्रमण भी है। अब सांसद निधि द्वारा यहां शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिले की सांसद सोनिया गांधी ने अपनी निधि से दस लाख रुपए स्वीकृत किया है। सांसद निधि से धन स्वीकृत किए जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने एसडीएम आशीष मिश्रा को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का चयन करके तत्काल रिपोर्ट मांगी है। शवदाह गृह बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। गोकना गंगा तट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सांसद द्वारा शवदाह गृह निर्माण कराए जाने को लेकर घाट के सभी पुजारी खुश हैं और सभी ने सोनिया गांधी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।