Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेम संबंधोे के चलते कलयुगी मां ने देवर के साथ किया बेटे का अपहरण, नहर में फैंका

प्रेम संबंधोे के चलते कलयुगी मां ने देवर के साथ किया बेटे का अपहरण, नहर में फैंका

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व भाई पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या कर शव को नहर में फेकने की बात भी कबूल करने की बात सामने आई है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही परिजन बालक के शव को नहर में खोजने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मुकीम पुत्र नथुआ निवासी पजाया रुकनपुर ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी पत्नी फरजाना का उसके भाई फरमान से अवैध संबंध थे। जिसमें बालक जीशान (11 साल) बाधक बन रहा था। पीड़ित का आरोप है कि बेटे को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने भाई के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में बताया कि बालक को नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं परिजन शव की खोज में लगे हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिता ने अपनी पत्नी व भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।