Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण विकास आत्म निर्भर भारत का आधार पर राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 को

ग्रामीण विकास आत्म निर्भर भारत का आधार पर राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 को

हाथरस। भारत देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को सफल बनाने के लिए श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे देश से करीब 200 शोधकर्ता भाग लेंगे और वह ग्रामीण विकास व आत्मनिर्भर भारत का आधार पर मंथन करेंगे।
शहर के आगरा रोड पर नवीपुर रोड स्थित आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर आज आयोजित प्रेस वार्ता में कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर इंदु वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड द्वारा संपोशित तथा श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 25 व 26 फरवरी को विद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही है। जिसमें देश भर से करीब 200 शोधकर्ता भाग लेंगे और सभी शोधकर्ता ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भर भारत का आधार पर मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार अलग-अलग सत्रों में आयोजित होगा। जिसमें देश के विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा भारत देश के गांवों की आर्थिक, सामाजिक व महिला सशक्तिकरण आदि को लेकर परिचर्चा कर मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ग्रामीण विकास आत्मनिर्भर भारत का आधार में ग्रामीण विकास में शिक्षा की भूमिका, ग्रामीण विकास में उद्यमिता एवं कौशल विकास योजनाओं की भूमिका, ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका, ग्रामीण युवाओं का सतत एवं समावेशी विकास, ग्रामीण विकास में समाज की भूमिका, ग्रामीण विकास में मनरेगा की भूमिका, ग्रामीण विकास में अनुसंधान एवं नवाचार की भूमिका, ग्रामीण विकास में सूचना एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका, ग्रामीण भारत के विकास में कला, संस्कृति एवं साहित्य की भूमिका, ग्रामीण विकास में पोषण एवं स्वास्थ्य की भूमिका, ग्रामीण विकास में पंचायती राज की भूमिका तथा कृषि उद्यमिता एवं ग्रामीण विकास पर परिचर्चा कर मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. योगेन्द्र नारायण द्वारा किया जाएगा। जबकि मुख्य वक्ता गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. रश्मि रेखा पांडेय, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नावार्ड के जिला विकास प्रबंधक नितिन कमल, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक धनंजय राजपूत, प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम नारायण अग्रवाल, सचिव प्रदीप गोयल होंगे। जबकि कार्यक्रम समन्वयक वह स्वयं होंगी तथा कार्यक्रम संयोजक संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉ. मधु एवं सह संयोजक डॉ. अंजू आर्य हैं।