Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने लगाया पात्रों को अपात्र करने का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया पात्रों को अपात्र करने का आरोप

कुरारा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के सूची में नाम होने पर भी अपात्र घोषित किया जा रहा है। जिससे इस योजना का लाभ पात्र लोगो को नही मिल पा रहा है। ग्रामीण परेशान हैं।
सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास का आवंटन किया जाता है। आवास पाने वाली सूची में शामिल नाम में फेर बदल किया जा रहा है। क्षेत्र के डामर गांव निवासी रामकिशुन पुत्र लालाराम बाल्मीकि ने बताया कि मेरे पुत्र का नाम आवास योजना में था। जिसकी जानकारी मिली थी। अब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा सूची से नाम हटा दिया गया है। जब की यह अंत्योदय राशन कार्ड धारक है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। पात्र होने पर भी इसको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी से की है। ग्राम पंचायतों में आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। इस से लोग ब्लाक के चक्कर लगा कर परे शान हो रहे हैं।