Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोवर्धन में उत्तराखण्ड के श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा, एक की मौत

गोवर्धन में उत्तराखण्ड के श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा, एक की मौत

⇒पुलिस स्टॉपर पर श्रद्धालुओं के साथ हुई थी घटना, उपचार के दौरान तोडा दम
⇒पुलिस बोली परिजनों ने कार्रवाई से किया है इनकार
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । गोवर्धन की मल्टी स्टोरी पार्किंग के पुलिस स्टॉपर पर कार सवार श्रद्धालुओं से हुई मारपीट की घटना में घायल हुए एक श्रद्धालु की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शव को पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को किशन कश्यप निवासी हल्द्वानी परिवार के साथ कार में सवार होकर गिरिराज जी के दर्शन करने गोवर्धन आए थे। गोवर्धन में मल्टी स्टोरी पार्किंग के सामने लगे पुलिस स्टॉपर पर पार्किंग कर्मी और ट्रैफिक होमगार्ड ने कार श्रद्धालुओं की कार रुकवा कर अभद्रता कर दी, इसके बाद पार्किंग कर्मियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट में विशाल और संजय कश्यप घायल हुए थे। जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया था। चिकित्सा अधीक्षक वीएस सिसौदिया ने उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया था। बुधवार को संजय कश्यप (55) की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पंचनामा भर बिना कार्रवाई किए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनो ने मुकदमा के लिए तहरीर देने से इनकार कर दिया है। वह कार्रवाई नहीं चाहते हैं।