फिरोजाबाद। नवनिर्वाचित राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं महामंत्री संगीता तोमर का माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेंश चंद्र यादव ने कहा कि दोनों शिक्षक संघ मिलकर शिक्षक हितों के लिए कार्य करेंगे। जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने संगीता तोमर को महामंत्री बनाए जाने पर कहा कि संगठन में महिलाओं को हिस्सेदारी से महिला शिक्षिकाएं अपनी समस्या का निराकरण कराने में कोई भी उलझन नहीं आएगी। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा के प्रधानाचार्य परिषद भी शिक्षक संघ के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेगी।
मक्खनपुर में तंत्र-मंत्र के चलते दो युवकों की संदिग्ध मौत
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में स्थित एक मजार के पास दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। दो लोगों की रहस्यमय मौत की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, सीओ सदर चंचल त्यागी और थाना मक्खनपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पूरन कश्यप (45 वर्ष), निवासी रहना थाना उत्तर, और रामनाथ (55 वर्ष), निवासी थाना एका क्षेत्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पूरन कश्यप तांत्रिक गतिविधियों में संलग्न था और रामनाथ उसका रिश्तेदार था। रामनाथ दो दिन पूर्व शिकोहाबाद क्षेत्र के म्योली स्थित ससुराल से पूरन के पास आया था। दोनों बुधवार को पूरन के घर से निकले थे और रात भर वापस नहीं लौटे।
जनपद में शीघ्र ही डोमा परिसंघ का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा: शत्रोहन सोनकर
रायबरेली। उत्तर प्रदेश दलित पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक परिसंघ के संरक्षक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सभाजीत यादव ने रायबरेली में जनपद सत्र न्यायालय के प्रमुख अधिवक्ताओं से भेंट की। इस दौरान डोमा परिसंघ द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें भारतीय संविधान का सम्मान, जातीय जनगणना, दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण की सीमा बढ़ाने, वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम और ईवीएम हटाने जैसे विषय शामिल थे।
न्यायमूर्ति सभाजीत यादव ने कहा कि विपक्ष के आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा कर दी है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा इन मुद्दों पर मुहिम आगे भी जारी रखी जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध जैसे हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम गौरव का विषय है और प्रत्येक देशवासी को अपनी सेना पर गर्व होना चाहिए।
भारतीय जैन मंच ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
फिरोजाबाद। भारतीय जैन मंच द्वारा वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर जैन मंच के पदाधिकारियों ने राजा का ताल स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तिलक कर, माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रधुमन जैन, अनिकेत जैन, प्रवीन जैन, अरविंद जैन मित्तल, वंदना जैन, विजय जैन, अंकुश जैन, राजा जैन, चंदन जैन, खुशबु जैन, महक जैन, दीपेंद्र जैन, रानु जैन, स्वेतशिला जैन, वीर जैन, रजत जैन, मनीष जैन, मनोज प्रजापति आदि मौजूद रहे।
सीमा पर तनाव के बीच भारत सतर्क, टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती का फैसला
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) को तैनात करने के लिए विस्तृत अधिकार प्रदान कर दिए हैं। यह निर्णय देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में मौजूद 32 टेरिटोरियल इन्फैंट्री बटालियनों में से 14 बटालियनों को तैनात किया जाएगा। ये तैनाती भारतीय सेना की विभिन्न कमानों — दक्षिणी कमान, पूर्वी कमान, पश्चिमी कमान, मध्य कमान, उत्तरी कमान, दक्षिण-पश्चिमी कमान, अंडमान और निकोबार कमान तथा सेना प्रशिक्षण कमान (ARTRAC) — में की जाएगी।
भाजपा की बैठक में जिला मण्डल गठन की कार्ययोजना पर हुआ मंथन
फिरोजाबाद। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज एवं जिला प्रवासी अवधेश रावत के निर्देशन में मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री की अति आवश्यक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मण्डल गठन की कार्ययोजना बनाई गई। मण्डल गठन में सभी वर्गों व जातिगत समीकरण पर विशेष महत्व दिया जाए। जल्द ही नवीन मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। हाजीपुर बाजार समिति के तत्वाधान में ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम में हाजीपुर में अंबेश शर्मा महानगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें व्यापारियों को साइबर क्राइम के प्रति संचेत किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद एसपी सिटी ने कहा एडीजीपी आईजी जोन के निर्देशन में जनपद के सभी वार्डों, गली मोहल्ले में ऑपरेशन जागृति मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कानून के प्रति अनभिज्ञ महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। आज कल परिवारों में घरेलू हिंसा जैसी घटनाऐं बढ़ रही है। महिलाऐं थाने तक आने से डरती है।
नई निबंधन प्रक्रिया का विरोधः सदर तहसील में अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों, टाइपिस्टों, फोटोग्राफरों ने किया विरोध, रही हड़ताल
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निबंधन की प्रक्रिया को पीपीपी मॉडल के तहत करने के आदेश के विरोध में गुरुवार को सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि हड़ताल जब तक जारी रहेगी। जब तक इस प्रक्रिया को समाप्त नहीं कर दिया जाता। सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि निबंधन कार्य को सरकार निजी हाथों में देने जा रही है। जिसके बाद अधिवक्ताओं के साथ ही बैनामा लेखक, टाइपिस्ट, फोटोग्राफर सहित ऐसे लोग जो निबंधन कार्य से जुड़कर पिछले कई वर्षो से परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वह बेरोजगार हो जाएंगे।
Read More »भारत ने लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम किया तबाह
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार को पाकिस्तान के कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और प्रणालियों को निशाना बनाते हुए करारा जवाब दिया। इस कार्रवाई में लाहौर स्थित एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया। यह जवाबी हमला पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में की गई भारी मोर्टार और आर्टिलरी फायरिंग के बाद किया गया, जिसमें अब तक 16 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी है। इनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की।
Read More »सिम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में हड्डी एवं जोड़ों की बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गठिया, घुटनों का दर्द, कमर और कंधों का दर्द, घुटनों के घिसाव, पुराने असफल ऑपरेशनों से पीड़ित एवं अन्य जोड़ों की समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की जांच और परामर्श किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) मनोज कुमार एवं डॉ. ए.के. पाठक ने 70 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया। शिविर में बी.एम.डी. (हड्डी की घनत्व जांच) भी नि:शुल्क की गई तथा रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांचों पर 25% की विशेष छूट भी दी गई।