हाथरस। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जिला स्पोर्टस स्टेडियम में गरीब एवं असहाय परिवारों की 569 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा सभी अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।भव्य पंडाल में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष अशीष शर्मा, जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
सीडीएस सहित सैन्य अधिकारियों के निधन पर करणी सेना ने दी श्रद्धांजलि
सिकंदराराऊ।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भारत के युवा जिला सचिव कुश परमार के नेतृत्व में करणी सेना ने तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी एवं 11 अन्य लोगों के निधन पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर सेवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कुश परमार युवा जिला सचिव करणी सेना, भूपेंद्र चौहान युवा जिला महासचिव, कृष्णा ठाकुर, चंदन ठाकुर , सूर्या ठाकुर, बलराम ठाकुर, सुनील राघव, राम लखन ठाकुर, प्रमोद चौहान, गोविंद चौहान,बंटू चौहान, लव कुश ठाकुर, अरुण ठाकुर, आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »
बरसों बाद ऊंचाहार-सलोन के यात्रियों को भाजपा नेता की पहल पर मिली रोड़वज बस सेवा की सौगात
पूर्व की सरकारों में कुछ कारणों वश परिवहन विभाग नहीं चला सका था इस रोड पर अपनी बसें
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। परिवहन विभाग द्वारा दूसरी बार जनपद को फिर से एक नई सौगात दी गई।अपने प्रयासों से जनसुविधाओं को सुलभ कराने वाले भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने ऊंचाहार और सलोन को भी बस सुविधा की सौगात दिलाई है।यह बस सेवा शनिवार से शुरू हो गई है ।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने क्षेत्र को अपने प्रयास से कई सुविधाएं दी है।अब सबसे बड़ी सौगात उन्होंने ऊंचाहार व सलोन के मध्य बस सेवा शुरू करवा कर दी है।जनपद की दो महत्वपूर्ण तहसीलों के बीच आवागमन का कोई सरकारी साधन नहीं था।
राजमार्ग पर नजर के सामने कुछ दूरी पर खड़ी बोलेरो कार चोरी,रिपोर्ट दर्ज
अब तो आंखों से सुरमा भी चुराने लगे बेखौफ चोर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र में जहार में लगातार चोरों का कहर जारी है और प्रशासन उन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।बता दें कि अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो कार को अज्ञात चोर चुरा ले गए।वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो कर लिया है लेकिन क्या हकीकत में पुलिस चोरों का पता लगा पाएगी यह संदेश पुलिस के प्रति इसलिए प्रकट हो रहा है क्योंकि पूर्व में चोरी की ही दर्जनों ऐसी घटनाएं हैं जिनके मुकदमे तो कोतवाली में दर्ज हैं लेकिन खुलासा नहीं हो सका है।
Read More »समाधान दिवस,12 शिकायतों में 01 मामला निस्तारित
राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में फरियादियों ने एसपी को ही सुनाई फरियाद
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसपी श्लोक कुमार को 12 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई।जिसमें उभय पक्षों की मौजूदगी में एक मामले को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।आयोजित समाधान दिवस में तहसील का कोई भी प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा।सभी मामले जमीन से जुड़े थे।राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में मजबूरन फरियादियों को अपनी समस्या पुलिस के आला अफसरों को ही सुनानी पड़ी।किरवाहार मजरे सांवापुर गांव निवासी समरजीत सिंह ने गांव सभा के तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर शुकुरूल्लापुर गांव निवासी गुलाब कली ने अपने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर तो वही पक्का तालाब पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी शिव दुलारी ने बनाने की भूमि पर गांव के दबंगों का कब्जा बताया।
सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी वर्ष पर जारी किया गया विशेष आवरण
लखनऊ। जी.पी.ओ. और प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 11/12/2021 को मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी वर्ष पर लखनऊ जी पी ओ के फिलेटलिक म्यूज़ियम में एक विशेष आवरण एवं विरूपण का अनावरण और विमोचन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने शिरकत की।समारोह में लखनऊ जी पी ओ के चीफ पोस्टमास्टर के एस बाजपेयी , प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के सचिव राहुल गांगुली , लखनऊ फिलेटलिक सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार , वरिष्ठ फिलेटलिस्ट दिनेश शर्मा जी मौजूद रहे।
इटावा व जसवंतनगर को खनन माफिया व अपराधियो से मिलेगी निजात
इटावा । आखिर तमाम शिकायतों के बाद शासन ने इटावा के सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह को इटावा से हटाकर उनका तबादला जनपद मऊ कर दिया गया है। इटावा में अपराधियों, खनन माफियाओं को संरक्षण देने, अपराधियों से संबंध, पीड़ितों से अभद्रता करने, फोन करने पर पीड़ितों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने, किसी अपराध की सूचना देने पर बादी का नंबर व्हाट्सएप से ब्लॉक करने, जैसे तमाम् आरोप राजीव प्रताप सिंह पर लगते रहे इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है।भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री ध्रुव प्रताप सिंह ने भी बताया के जसवंतनगर की एक दलित महिला के संबंध में राजीव प्रताप सिंह सिंह सीओ जसवंतनगर से शिकायत की गई थी,तो उन्होंने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया और मुझे व्हाट्सएप से भी ब्लॉक कर दिया।
परेड और खेलों संग मनाया गया 73 वां स्थापना दिवस
कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग कानपुर नगर के तत्वावधान में मंडल स्तर पर 73वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह युवा केंद्र चकरपुर नवीन फल मंडी चकरपुर के सामने मनाया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर मंडल के जनपद कानपुर नगर कानपुर देहात इटावा कन्नौज औरैया फर्रुखाबाद की एक एक प्लाटून अर्थात 34 जवान कुल 204 जवान हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीआरडी जवानों के खेलकूद एवं परेड ड्रिल मार्च पास्ट आदि का प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में फर्रुखाबाद के पीआरडी जवान आनंद सिंह एवं 200 मीटर दौड़ में जनपद कन्नौज के रियाज अहमद प्रथम रहे उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले जनपद कन्नौज को प्रथम द्वितीय स्थान इटावा एवं तृतीय स्थान पर फर्रुखाबाद रहे।
बैटरी स्क्रैप चोरी का मामला पहुंचा गोविंद नगर थाने में पुराना वर्कर गिरोह बनाकर देता था, घटना को अंजाम
कानपुर। गड़रियन पूर्वा स्थित चर्चित राधे बैट्री का लोडर गाड़ियों से माल उड़ाने के मामले की जांच गोविंद नगर थाना प्रभारी ने चौकी इंचार्ज दादा नगर को सौंपी है। दुकानदार चंद्रजीत यादव के मुताबिक पिछले 6 माह से लूट का यह क्रम जारी हैए जिसमें लाखों रुपए का माल अब तक लुट चुका है।जानकारी के मुताबिक दादा नगर फैक्ट्री इंडस्ट्रीज निवासी निवासी चंद्रजीत यादव की दुकान गड़रियन पुरवा में राधे बैटरी के नाम से है। उन्होंने गोविंद नगर थाने में बेगमगंज थाना क्षेत्र निवासी अरशद उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ जबरन लोडर गाड़ियों से बैट्री स्क्रैप उतरवा लेने का प्रार्थना पत्र दिया है।
Read More »कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया सदस्यता अभियान
शिकोहाबाद। नगर के मैनपुरी तिराहा सराय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक सदस्यता अभियान प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू व संदीप तिवारी जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार रामसेवक दास के नेतृत्व में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ-साथ पार्टी का घोषणा पत्र भी बांटे गए। पार्टी का घोषणा पत्र पढ़कर लोग उत्साहित दिखे।
Read More »